टेक्नॉलॉजी
Vivo का नया स्मार्टफोन X200T 27 जनवरी को भारत में लॉन्च, प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स धमाकेदार
Vivo X200T 27 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा, जिसमें MediaTek Dimensity 9400+ और 50MP Zeiss ट्रिपल कैमरा मिलेगा. फोन Android 16, 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले और 6,200mAh बैटरी के साथ प्रीमियम लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा.
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च: 500 km रेंज, Level-2 ADAS, क्या है कीमत?
टोयोटा ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. नई Urban Cruiser Ebella का अर्बन क्रूजर का शानदार इलेक्ट्रिक वर्जन है. यह मारुति की e Vitara का रीबैज्ड मॉडल है. लेकिन स्टाइलिंग में बिल्कुल अलग और आकर्षक लगती है.
Lava Blaze Duo भारत में लॉन्च: फ्रंट-बैक दोनों तरफ डिस्प्ले, कीमत और फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान
लावा ब्लेज डुओ 3 भारत में धमाल मचाने आ गया है. ये अनोखा स्मार्टफोन डुअल डिस्प्ले के साथ है. क्लीन एंड्रॉयड 15, डुअल रियर कैमरा और ढेर सारे फीचर्स के साथ चलिए, इसकी कीमत और बाकी कमाल के स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल में जानते हैं.
Huawei Pura 80 Ultra बना कैमरा किंग, iPhone को छोड़ा पीछे
Huawei Pura 80 Ultra को DXOMARK के अनुसार दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा फोन माना गया है, जिसने iPhone और अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. सूची में Vivo और Oppo भी iPhone से आगे हैं, यह दर्शाता है कि मोबाइल फोटोग्राफी में अब ब्रांड से ज्यादा तकनीक और सेंसर साइज मायने रखते हैं.
'भारत में AI पर क्यों खर्च हो रहे अमेरिकी डॉलर?' ट्रंप के करीबी का तीखा सवाल
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल और अमेरिकी कंपनियों के निवेश को लेकर अमेरिका में सियासी बहस तेज हो गई है. ट्रेड डील पर अटकी बातचीत के बीच ट्रंप के करीबी और पूर्व ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने सवाल उठाया है कि भारतीय AI सेवाओं पर अमेरिकी डॉलर क्यों खर्च किए जा रहे हैं.
टच पर उंगली, सड़क से नज़र हटी, जिंदगी गई! जानें क्यों खतरनाक है कारों का ये फीचर
कारों में लगे टचस्क्रीन सचमुच खतरनाक साबित हो रहे हैं. कई स्टडीज चेतावनी देती हैं कि ये फीचर्स से भरे स्क्रीन ड्राइवर का ध्यान पुराने साधारण डैशबोर्ड से कहीं ज्यादा भटकाते हैं। क्या हम कार को स्मार्ट बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में तो नहीं डाल रहे?
दुनिया भर में डाउन हुआ X, लाखों यूजर्स को हो रही परेशानी, नहीं देख पा रहे अपनी ही प्रोफाइल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में एक बड़ा तकनीकी आउटेज देखा गया, जिससे दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए. न तो पोस्ट दिखे और न ही प्लेटफॉर्म तक पहुंच संभव हो सकी. डाउन डिटेक्टर के अनुसार यह दिक्कत वैश्विक स्तर पर दर्ज की गई.